Thursday, 17 December 2020

GK Current Affair December 18, 2020

0 comments

GK Current Affair December 18, 2020


1. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
►-19 मार्च 1919 ई.


2. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।


3. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.


4. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.


5. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर


6. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर


*
7. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।


8. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।


9. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
►-हंसराज


10. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
►-शंकरन नायर

Recent-post