GK
GK Current Affair Decembert 16, 2020
GK Current Affair Decembert 16, 2020
Q.1. किस देश ने COVAX पहल में शामिल होने की घोषणा की है ?
Ans. चीन
Q.2. किस देश की राजधानी में कोरोना वायरस की वजह से नाईट कर्फ्यू लगाया गया है ?
Ans. जर्मनी
Q.3. किस पेमेंट बैंक के द्वारा मानव ATM शुरू किया गया है ?
Ans. फिनो पेमेंट बैंक
Q.4. कौन युद्ध सेवा मैडल पाने वाली पहली महिला बनीं हैं ?
Ans. मिंटी अग्रवाल
Q.5. स्व-निर्भर नारी: आत्मनिर्भर योजना किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की है ?
Ans. असम
Q.6. किस देश की कवयित्री लुईज ग्लुक को साहित्य का नोबल प्रदान करने की घोषणा की है ?
Ans. अमेरिका
Q.7. भारतीय मुल के किस शिक्षाविद को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया है ?
Ans. श्रीकांत दातार
Q.8. RBI ने किस बैंक के चेयरमैन आर के छिब्बर का कार्यकाल छः महीने बढा दिया है ?
Ans. J&K बैंक
Q.9. प्रसार भारती ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
Ans. इफको
Q.10. ब्रिक्स देशों का 12वाँ सम्मेलन कब सम्पन्न होने वाला है ?
Ans. 17 November 2020