GK
GK Current Affair January 15, 2021
GK Current Affair January 15, 2021
Q.1. IMF में शामिल होने वाला 190वां सदस्य देश कौन बना है ?
Ans. अंडोरा
Q.2. किसने शहरी शिक्षा नीति में सुधार के लिए पैनल का गठन किया है ?
Ans. नीति आयोग
Q.3. किस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाने की घोषणा की है ?
Ans. छत्तीसगढ़
Q.4. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans. बैंक ऑफ़ बडौदा
Q.5. किस राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति 2020-2025 की घोषणा की है ?
Ans. कर्नाटक
Q.6. भारत के किस रेलवे जॉन ने बैग ऑन व्हील्स सेवा शुरू की है ?
Ans. उत्तर रेलवे
Q.7. NATO ने किस देश में अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है ?
Ans. जर्मनी
Q.8. भारत को कितने साल बाद ILO गरवर्निंग बॉडी की चेयरमैनशिप मिली है?
Ans . 35 साल
Q.9. किस बैंक ने 129 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है ?
Ans. यस बैंक
Q.10. किस देश ने चीन से Covid-19 टीके की खरीद को खारिज कर दिया है ?
Ans. ब्राजील