GK
GK Current Affair February 11, 2021
GK Current Affair February 11, 2021
Q.1. भारतीय राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 25 जनवरी
Q.2. किस राज्य ने 25 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.3. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के कितने बच्चों को सम्मानित किया गया है ?
Ans. 32
Q.4. किस राज्य सरकार ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा ABHYUDAYA की घोषणा की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.5. 'एक पौधा सुपोषित वेटी के नाम नामक योजना' किसने शुरू की है ?
Ans. राजस्थान
Q.6. सृष्टि गोस्वामी किस राज्य की एक दिन की मुख्यमंत्री बनीं हैं ?
Ans. उत्तराखंड
Q.7. एक ही राकेट पर 143 उपग्रह लांच कर के विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
Ans. Space-X
Q.8. 51वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. गोवा
Q.9. विशेष Covid जागरूकता अभियान का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. जी किशन रेड्डी
Q.10. किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक यात्री वाहनों में GPS और पैनिक बटन अनिवार्य किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़