Wednesday 24 February 2021

GK Current Affair February 25, 2021

0 comments

GK Current Affair February 25, 2021


1. धर्म चक्र दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया?

 4 जुलाई




2. भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड के नाम हाल ही में किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है?

 गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के नाम पर


3. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के किस बल्लेबाजी कोच ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

पीटर फुल्टन


4. केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड स्कीम को किस तारीख से फिर से शुरू करने की घोषणा की है?

14 जुलाई


5. केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है?

6.4 प्रतिशत


6. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 निम्न में से किस दिन मनाया गया?

 4 जुलाई


7. केंद्र सरकार ने किस राज्य में आत्मनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत फूड पार्कों के ढांचागत सुधार हेतु चार हजार करोड रुपये की राशि मंजूर की है?

कर्नाटक


8. किस राज्य सरकार ने हाल ही में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लांच करने का निर्णय लिया है?

दिल्ली


9. केंद्र सरकार ने गैरकानूनी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की कितने वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है?

 40


10. निम्न में से किस अफ्रीकी देश में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है?

 बोत्सवाना

Recent-post