Thursday, 4 February 2021

GK Current Affair February 5, 2021

0 comments

GK Current Affair February 5, 2021




*1. एपसाइड रेखा क्या है ?*

►उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।




*2. उपसौरिक क्या है ?*

►3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।


*3. अपसौरिक क्या है ?*

►जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।


*4. अक्षांश क्या है ?*

यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।


*5. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?*

►विषवत रेखा


*6. देशांतर क्या है ?*

►यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।


*7. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?*

► देशांतर


*8. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?*

►गोरे


*9. सूर्यग्रहण क्या है ?*

►जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।


*10. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?*

►अमावस्या के दिन

Recent-post