GK
✅ मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✅
✅ मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✅
🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??
🍏 अस्थिमज्जा में
🍎 लाल रक्त कण का जीवन काल ?
🍏 120 दिन
🍎 शवेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?
🍏 1 से 4 दिन
🍎 शवेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
🍏 लयूकोसाइट Leukocytes
🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
🍏 एरिथ्रोसाइट Erythrocytes
🍎 शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
🍏 हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland
🍎 मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
🍏 O
🍎 मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
🍏 AB
🍎 रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
🍏 सफिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer
🍎 ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
🍏 पलीहा (Spleen)
🍎 भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
🍏 मख से
🍎 पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
🍏 छोटी आँत Small Intestine में
🍎 पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
🍏 यकृत Liver द्वारा
🍎 विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ?
🍏 यकृत में
🍎 शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
🍏 यकृत (लीवर)
🍎 सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
🍏 पिट्यूटरी
🍎 मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
🍏 12 जोड़ी
🍎 शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
🍏 206
🍎 शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
🍏 639
🍎 लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
🍏 टायलिन Taylin
🍎 लिंग निर्धारण कहां से होता है ?
🍏 परूष क्रोमोसोम Men Chromosomes पर
🍎 मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
🍏 चार कोष्ठीय
🍎 शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
🍏 46
🍎 शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
🍏 तवचा
🍎 शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
🍏 तत्रिका तंत्र
🍎 शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
🍏 22
🍎 शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
🍏 1.5 लीटर
🍎 मत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
🍏 यरिया Urea के कारण
🍎 मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
🍏 6
🍎 शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
🍏 98.6 डिग्री फेरेनहाइट 'या' 37 डिग्री सेल्सियस 'या' 310 केल्विन
🍎 मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
🍏 परों में
🍎 दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
🍏 कल्सियम एवं फाॅस्फोरस
🍎 रधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
🍏 पलेटलेट्स Platelets
🍎 मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
🍏 फरेनोलाॅजी Phrenology
🍎 शवसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
🍏 नाइट्रोजन
🍎 जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
🍏 साइकस
🍎 मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
🍏 जल में मरकरी के प्रदूषण से
🍎 मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
🍏 डर्मेटोलाॅजी Dermatologist
🍎 कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
🍏 एण्टोमोलाॅजी Entomology
🍎 पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
🍏 यकृत Liver
🍎 मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
🍏 तिल्ली Spleen
🍎 शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
🍏 आक्सीजन का परिवहन
🍎 हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
🍏 लोहा
🍎 मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
🍏 हिपेरिन Hiperin
🍎 रधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
🍏 लिम्फोसाइट Lymphocytes
🍎 लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
🍏 पलीहा को
🍎 करेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
🍏 पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid
🍎 मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
🍏 यकृत
🍎 रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
🍏 वक्कों में
🍎 शवसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
🍏 माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondrial