Sunday 28 March 2021

GK Current Affair March 29, 2021

0 comments

GK Current Affair March 29, 2021


Q.1. भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया है ? 

Ans. 13 फरवरी




Q.2. किस स्पेस एजेंसी ने पहली बार निजी क्षेत्र के लिए उपग्रह परीक्षण केंद्र खोला है ?

Ans. ISRO


Q.3. किस देश की नौ सेना ने हिन्द महासागर में TROPEX अभ्यास का आयोजन किया है ?

Ans. भारत


Q.4. टाटा मोटर्स का नया MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. मार्क लिस्टोंसेला


Q.5. पुलगोरु वेंकट को किस राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है ?

Ans. मणिपुर


Q.6. एक्सिम बैंक ने किस देश को 400 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?

Ans. मालदीव


Q.7.  ISA (अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन) का अगला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. अजय माथुर


Q.8. A Urn Around India : 2020 - Surmounting Past Legacy नामक पुस्तक किसने लांच की है ?

Ans. जुएल ओराम


Q.9. किस देश की सेना ने बाबर क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

Ans. पाकिस्तान


Q.10. 93वें OSCAR पुरस्कारों के किये किस भारतीय फिल्म को चयनित किया गया है ?

Ans. BITTU


Q.11.  किस राज्य ने विश्व बैंक के साथ 100 मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किये हैं ?

Ans. छत्तीसगढ़

Recent-post