Sunday, 4 April 2021

GK Current Affair April 5, 2021

0 comments

GK Current Affair April 5, 2021


Q.1. अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने हैं ?

Ans. जो रूट




Q.2.  ICC ने किसे अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया है ?

Ans. BYJU'S


Q.3. किस राज्य ने SAANS अभियान शरू किया है ?

Ans. मध्य प्रदेश


Q.4.  केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस नदी पर लखवाड बिजली परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है ?

Ans. यमुना


Q.5. ब्रोडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट काउंसिल (BCCC) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans. गीता मित्तल


Q.6. संयुक्त राष्ट्र जलवायु राजदूत के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है ?

Ans. माइकल ब्लूमबर्ग


Q.7. किस राज्य ने 'लैंड होल्डिंग' की पहचान के लिए यूनिकोड की घोषणा की है ?

Ans. उत्तर प्रदेश


Q.8.  श्रीविल्लिपुथुर मेगामलाई किस राज्य का पांचवां टाइगर रिज़र्व बनने जा रहा है ?

Ans. तमिलनाडु


Q.9. 16वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' कहाँ आरम्भ हुआ है ?

Ans. बीकानेर


Q.10. दुनियां का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

Ans. दक्षिण कोरिया

Recent-post