GK
GK Current Affair May 19, 2021
GK Current Affair May 19, 2021
Q.1. 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' कब मनाया गया है ?
Ans. 24 जनवरी
Q.2. किस राज्य सरकार ने MANREGA के तहत कार्यदिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 कर दी है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.3. किस देश ने अमेरिका के 28 महत्वपूर्ण अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans. चीन
Q.4. किस देश ने COVID-19 प्रभावों से उबरने के लिए 3.7 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है ?
Ans. मलेशिया
Q.5. हाल ही में DRDO ने किस राज्य के तट पर स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.6. किस देश ने ऑक्सफ़ोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी दी है ?
Ans. श्रीलंका
Q.7. किस स्पेस एजेंसी ने विशाल आकाशगंगा क्लस्टर एबेल- 370 की आश्चर्यजनक तश्वीर साझा की है ?
Ans. NASA
Q.8. किस राज्य सरकार ने जेल पर्यटन शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.9. यूनियन बजट मोबाइल एप किसने लांच किया है ?
Ans. निर्मला सीतारमण
Q.10. किस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश