GK
GK Current Affair May 24, 2021
GK Current Affair May 24, 2021
Q.1. 'अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस' कब मनाया गया है ?
Ans. 26 जनवरी
Q.2. भारत किस देश को कोरोना वायरस टीकों की 500000 खुराक प्रदान करेगा ?
Ans. अफगानिस्तान
Q.3. जलियावाला बाग शताब्दी स्मारक पार्क की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ?
Ans. अमृतसर
Q.4. संयुक्त उभयचर अभ्यास AMPHEX-21 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. अंडमान और निकोबार
Q.5. भारत सरकार ने किस के नाम पर वार्षिक आपदा प्रबंधन पुरस्कार शुरू किये हैं ?
Ans. सुभाष चन्द्र बोस
Q.6. दो लाख श्रमिकों को टीकाकरण करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. कर्नाटक
Q.7. आकाश-NG (नई पीढ़ी) मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया है ?
Ans. ओडिशा
Q.8. बाजार पूंजीकरण के आधार पर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन बनीं है ?
Ans. TCS
Q.9. दो दिवसीय 'मेगा कविता कार्यक्रम' का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.10. गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल का नया संस्करण किसने लांच किया है ?
Ans. राजनाथ सिंह