Saturday, 26 December 2020

GK Current Affair December 27, 2020

0 comments

GK Current Affair December 27, 2020


Q.1. कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है ?
Ans. रूस


Q.2. क्वालकॉम बेंचर्स ने जियो प्लेटफ़ॉर्म में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है ?
Ans. 0.15%


Q.3. किस देश के प्रधानमंत्री ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि ख़त्म करने की घोषणा की है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया


Q.4. Google ने भारत में कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ?
Ans . 10 बिलियन डॉलर 


Q.5. किस राज्य सरकार ने भारत की पहली ई लोक अदालत का आयोजन किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़


Q.6. भारत ने किस देश से 72 हजार SIG 716 असॉल्ट राइफल खरीदने की घोषणा की है ?
Ans. अमेरिका


Q.7. ली सियन लूंग किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
Ans. सिंगापुर


Q.8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रोको टोको अभियान चलाने की घोषणा की है ?
Ans. मध्य प्रदेश


Q.9. Styrian Grand Prix 2020 किसने जीती है ?
Ans. लुईस हैमिल्टन


Q.10. भारतीय रेलवे ने पहली बार किस राज्य से बांग्लादेश को सूखी मिर्च का परिवहन किया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश


Recent-post