GK Current Affair 17 June 2021
1. चंद्रग्रहण क्या है ?*
►जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।
2. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?*
►पूर्णिमा की रात
3. समय का निर्धारण कैसे किया जाता है ?*
►एक देशांतर का अंतर होने पर समय में चार मिनट का अंतर होता है । चूंकि पृथ्वी पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है इसलिए पूरब की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट बढ़ जाता है और पश्चिम जाने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट घट जाता है ।
4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?*
►180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।
5. भारत में पंचायती राज का सर्वप्रथम आगमन किस अधिनियम के माना जाता है –
अ एवं ब दोनों
6. पंचायती राज व्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य कौनसा था –
राजस्थान
7. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ?
राज्य सरकार
8. भारत के संविधान में पंचायतो तथा नागरपालिकाओ से सम्बन्ध 73 वे और 74 वे संविधान संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमन्त्री कौन थे ?
नर सिम्हा राव
9. पंचायती राज विषय है ?
राज्य सूची का