Tuesday 29 June 2021

GK Current Affair 29 June 2021

0 comments

 GK Current Affair 29 June 2021



Q.1. दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?  
Ans. 23 अगस्त 

Q.2. किसने The Anywhere School नामक नई पहल की शुरुआत की है ? 
Ans. Google 

Q.3. किस देश ने कोरोना का पता लगाने के लिए "सलाइवा डायरेक्ट" नामक रैपिस्ट को मंजूरी दी है ? 
Ans. अमेरिका 

Q.4. भारत ने जापान और किस देश के साथ त्रिपक्षीय सप्लाई चेन रेसिलिएन्स पहलशुरू की है ?
Ans. अमेरिका https://t.me/tejasstudentsgroup

Q.5. किस देश में हुए तेल रिसाव में मदद करने के लिए भारत ने 30 टन से अधिक तकनीकि उपकरण भेजे हैं ? 
Ans. मॉरीशस 

Q.6. विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
Ans. नरेंद्र मोदीhttps://t.me/tejasstudentsgroup

Q.7. किस देश में एक बड़े प्राकृतिक गैस रिजर्व की खोज की गयी है ?
Ans. तुर्की 

Q.8. किस बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 308 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है ?  
Ans. PNB 

Q.9. इजरायल ने पहली बार किस देश के साथ टेलीविजन सेवा शुरू की है ? 
Ans. UAE

Q.10. किस राष्ट्रीय उद्यान में 70 साल से विलुप्त गिलहरी देखी गई है ? 
Ans. गंगोत्री नेशनल पार्क

Recent-post