Wednesday 14 July 2021

GK Current Affair 15 jul 2021

0 comments

 GK Current Affair 15 jul 2021


Q.1. किस राज्य में दो फ्लाईओवर का नाम सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के नाम पर रखा है ?
Ans. गुजरात

Q.2. किसने फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन करने की घोषणा की है ?
Ans. खेल मंत्रालय

Q.3. मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई की स्थापना कहाँ की जायेगी ?
Ans. कर्नाटक

Q.4. भारत में मानसून से सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की घोषणा की है ?
Ans. संयुक्त राष्ट्र

Q.5. रेहड़ी पटरी वालों को 20 हजार रुपये तक कर्ज देने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली

Q.6. किस योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की गयी है ?
Ans. अमृत योजना

Q.7. विश्व अंगदान दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 13 अगस्त

Q.8. किस राज्य ने अगले सत्र से अपना खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली

Q.9. Arrow-2 बैलेस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है ?
Ans. इजराइल

Q.10. किस राज्य सरकार ने "कर्म साथी प्रकल्प योजना" शुरू की है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Recent-post