Monday, 19 July 2021

GK Current Affair 20 jul 2021

0 comments

 GK Current Affair 20 jul 2021


Q.1. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 12 अगस्त

Q.2. वीरेंदर पॉल को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
Ans. केन्या

Q.3. डेटा रिकवरी सेंटर ‘कृषि मेघ' किसने लांच किया है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर

Q.4. किस राज्य सरकार ने इंदिरा वन मितान योजना' का शुभारम्भ किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

Q.5. "SAIL" का अगला अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. सोमा मोडल

Q.6. किस राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने IIT दिल्ली के साथ समझौता किया है ?
Ans. बिहार

Q.7. किस देश ने एम्स दिल्ली के साथ AI आधारित तकनीक साझा की है ?
Ans. इजराइल

Q.8. किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना शुरू की है ?
Ans. गुजरात

Q.9. ट्रैफिक सिग्नल पर फीमेल आइकन का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला शहर कौन बना है ?
Ans. मुंबई

Q.10. किसने भारत का पहला पॉकेट एंड्राइड POS डिवाइस लांच किया है ?
Ans. Paytm

Recent-post