GK Current Affair 28 jul 2021
1. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
उतर -तांबा और जस्ता
2. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
उतर - विटामिन D
3. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
उतर - कोर्निया
4. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
उतर - विटामिन बी-12
5. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
उतर -माइटोकोंड्रिया
6. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
उतर -अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
7. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर -28 फरवरी
8. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
उतर - स्फिग्मोमैनोमीटर
9. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
उतर - ROM-Read Only Memory
10. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
उतर -1907 के सूरत अधिवेशन में