GK Current Affair 6 jul 2021
1.इंदिरा पॉइंट को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था?
-पिग्मेलियन पोइंट और पार्सन्स पोइंट
2. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है?
– बैरन द्वीप (28 मई 2005 को फटा था)
3.तिब्बत का पठार उदाहरण है?
– अंतपर्वतीय पठार का
4.‘दुनिया की छत’ कहा जाता है?
– तिब्बत के पठार को
5. तिब्बत के पठार का विस्तार है ?
– दक्षिण में हिमालय पर्वत श्रंखला से लेकर उत्तर में टकलामकान रेगिस्तान तक
6.विश्व का सबसे ऊंचा पठार कौन सा है?
– पामीर का पठार—तिब्बत
7.किस ग्रह को ‘ पृथ्वी का जुड़वा ग्रह’ के नाम से जाना जाता है?
– शुक्र(Venus)
8.सौर ऊर्जा(Solar Energy) ———- है ?
– नवीनीकरण संसाधन(Renewable resource)
9.सौर ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा,जल विद्युत ऊर्जा किस प्रकार के संसाधन है?
– नवीनीकरण संसाधन
10.ज्वार भाटा से प्राप्त ऊर्जा(ज्वारीय ऊर्जा),जैव ईंधन और बायोमास उदाहरण है?
– नवीनीकरण ऊर्जा / अक्षय ऊर्जा